छत्तीसगढ़ललितपुर

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा आगामी त्यौहारों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियो व धर्मगुरूओं के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी ।

श्रीमान जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा आगामी त्यौहारों जल विहार,गणेश महोत्सव,ईद-ए-मिलाद/बाराबफात आदि के दृष्टिगत जनपद में शांति एव कानून व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियो व धर्मगुरूओं के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । त्योहारों को परम्परागत तरीके से मनाने व कोई भी नई परम्परा की शुरूआत न करने की अपील की गयी । संबंधित अधिकारी पूर्व से ही आयोजको के साथ बैठक कर आयोजन स्थलों का निरीक्षण करके आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करा ले । प्रत्येक थाना क्षेत्र मे त्यौहारो पर स्थलवार पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाये । जुलूस मार्ग को पूर्व से निर्धारित कर लिया जाये तथा जुलूस में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बॉक्स फोरमेशन में लगायी जाय व जुलूस में ड्रॉन कैमरो से नजर रखी जाये । तथा शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये । आयोजको को निर्देशित किया गया कि आपसी सौहार्द के साथ त्यौहारो को मनाया जाये । पाण्डाल एवं प्रतिमा की ऊचाई मानक के अनुसार रखी जाये ,ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके । प्रत्येक पाण्डाल में उचित प्रकाश/पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये तथा सीसीटीवी कैमरो को लगवाना भी सुनिश्चित किया जाये । मूर्ति विसर्जन हेतु तालाबो/जलाशयो को पूर्व से चिन्हत कर आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करायी जाये तथा जलाशयो पर गोताखोरो को भी लगाया जाये । त्यौहारो पर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जायेगी । जिससे किसी भी भ्रामक सूचना व अफवाहो को प्रसारित करने से बचे । गोष्ठी के दौरान मौजूद सभी लोगों ने त्यौहारों के मद्देनजर होने वाली समस्याओं को लेकर भी चर्चा की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *