खेल

NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी न्यूजीलैंड

[ad_1]
<p style="text-align: justify;">वर्ल्ड कप के 16वें मुकाबले में अफगानिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ है. न्यूजीलैंड ने अपने पहले तीनों मुकाबले जीतकर ये मैसेज दे दिया है कि इस बार वो खिताब पर मजबूती के साथ दावा ठोंक रहा है. वहीं खराब शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की टीम संभल गई है. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को हराकर ये मैसेज दे दिया है कि उसे किसी भी हालत में कम नहीं आंका जा सकता है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों और अफगानिस्तान के स्पिनर्स के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी समस्या खिलाड़ियों के चोटिल होने का दौर नहीं थमना है. बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई थी. लेकिन एक मैच खेलते ही केन विलियमसन दोबारा से चोटिल हो गए. केन विलियमसन का इस मुकाबले से बाहर रहना तय है. टीम की कमान टॉम लॉथम के हाथों में रहेगी. इसके अलावा ओपनर विल यंग की टीम में वापसी होगी. इतना ही नहीं रचिन रवींद्र को एक बार फिर से नंबर तीन पर खेलने का मौका दिया जाएगा. हालांकि तेज गेंदबाज टिम साउदी अब तक चोट से उभर नहीं पाए हैं. साउदी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए कब उपलब्ध होंगे इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सका.</p>
<p style="text-align: justify;">अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ फॉर्म में नज़र आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई थी. अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसके स्पिन गेंदबाज मुजिब उर रहमान और राशिद खान हैं. इन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ गेंद से तो कमाल किया ही बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान देने में कामयाब रहे. नूर अहमद को इस मैच में भी बाहर ही बैठना पड़ सकता है. अफगानिस्तान उम्मीद करेगा कि पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दें.</p>

[ad_2]
Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *