ललितपुर

महरौनी में उपजिलाधिकारी के चेंबर के पास सोचालय का गड्ढा बड़ी घटना को दे रहा दावत

गहरा गड्ढा बना हो सकती बड़ी घटना जानवरो के साथ इंसान के साथ न घट जाए बड़ी घटना

महरौनी उपजिलाधिकारी के चेंबर के पास सोचालय को बनाए गए गड्डे के चारो तरफ मिट्टी धसने से वहा बंद गड्ढा बड़ी खाई में बदल रहा जहा इंसानों के साथ साथ जानवरो की जान का खतरा बनता जा रहा है वही कचहरी परिसर होने के चलते आम लोगो का आना जाना रहता हे तो वही बाकिलो का निकलना रहता हे अगर यह गड्ढा समय से नही बंद होता तो बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है आपको बता दे लगातार बनी समस्या का निदान नहीं किया गया वही उपजिलाधिकारी के साथ उनके कर्मचारी इस मामले से भली भाती अवगत हे पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वकील द्वारा शिकायत कर मामले को संज्ञान लेकर समस्या का समाधान कराने की बात रखी गई

तहसील महरौनी के अधिकारी कर रहे इंसानों व जानवरों के साथ खिलवाड़। तहसील महरौनी की नई बिल्डिंग के पास हमारी तहसील के सबसे बड़े अधिकारी  उप जिला अधिकारी के चैंबर के बगल में सौचालय का सीवर टैंक जमीन में बना है,अभी बिल्कुल नया टैंक बना था,उक्त टैंक चारों तरफ से फट गया है,खाई के रूप में दिखाई दे रहा है,टैंक के बगल से कोई इंसान या जानवर निकलने पर उसमें गिर सकता है वो बाहर निकल नहीं सकता अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा,निकट भविष्य में कोई भी गंभीर घटना हो सकती है,अधिकारी जरूर इस ओर ध्यान दे जिससे कोई दुर्घटना नहीं हो पाए। लोकपाल सिंह बुंदेला सचिव-बार एसोसिएशन महरौनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *